अन्ना हज़ारे जी के लोकपाल बिल को सरकार अगले २४ घंटे में मानेगी| अन्ना हज़ारे की गिरफ्तारी आम आदमी की गिरफ्तारी का प्रतीक है| १६ अगस्त की क्रांति भारत के लिए एक नया रूप ले कर आएगी| १६ अगस्त की यह घटना इस बात का प्रतीक है की कोई भी सरकार जनता से बढ़ कर नही है| सरकार जनता ने बनाई है ओर जनता की बात सरकार को माननी होगी.जनता जो चाहेगी लोकतंत्र में वही होता है. लोकतंत्र में सरकार से बड़ा जनतंत्र है.
Counter
Tuesday, August 16, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment