Counter

Tuesday, August 16, 2011

अन्ना हज़ारे देश की जनता की आवाज़

अन्ना हज़ारे जी के लोकपाल बिल को सरकार अगले २४ घंटे में मानेगी| अन्ना हज़ारे की गिरफ्तारी आम आदमी की गिरफ्तारी का प्रतीक है| १६ अगस्त की क्रांति भारत के लिए एक नया रूप ले कर आएगी| १६ अगस्त की यह घटना इस बात का प्रतीक है की कोई भी सरकार जनता से बढ़ कर नही है| सरकार जनता ने बनाई है ओर जनता की बात सरकार को माननी होगी.जनता जो चाहेगी लोकतंत्र में वही होता है. लोकतंत्र में सरकार से बड़ा जनतंत्र है.

No comments:

Post a Comment