Counter

Thursday, August 18, 2011

जन लोकपाल बिल के लिए जनता से ही वोटिंग - सुझाव


सरकार को सरकारी लोकपाल बिल ऑर अन्ना हज़ारे जी की टीम द्वारा बनाई लोकपाल बिल दोनो को जनता के समक्ष लाना चाहिए और क्योंकि इस बिल के पास होने पर जनता की भलाई होगी, इसलिए जनता को ही इन दोनो बिल में से एक बिल को वोट कर के चुनाव करने का हक मिलना चाहिए.

मेरा सरकार एवम विपक्ष दोनो से यह निवेदन है की सरकार की सहायता से जनमत सॅंग्रह कराए ओर भारत की आम जनता से वोटिंग कराए की सरकारी लोकपाल बिल चाहिए या फिर अन्ना हज़ारे जी की लोकपाल बिल चाहिए. क्योंकि यह जनतंत्र है इसलिए जनता का मत लेना चाहिए, इस से सभी को पता चल जाएगा की जनतंत्र की मर्ज़ी क्या है.

मेरा यह निवेदन है की ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को यह सुझाव  भेजा जाए ताकि इस सुझाव से इस विवाद का निवारण हो सके.

जगतगुरू वामाचार्या सेवक संजयनाथ.

No comments:

Post a Comment