Counter

Tuesday, August 16, 2011

मनमोहन सिंग ने इंदिरा की पुरानी याद को ताज़ा किया

यह कॉंग्रेस पार्टी उस इंदिरा की ग़लती को भूल चुकी है,इसी प्रकार इंदिरा ने पूर्व में भारत में एमर्जेन्सी लगाया था ऑर जो लोग समाज के लिए लड़ रहे थे उन पर करवाही कर के उन्हे जेल भेजा था.साथ ही साथ मनमोहन सींग को मिस्र (ईजिप्ट) की घटना से सीखना चाहिए.मुबारक ओर मनमोहन में कोई फरक नही है|
भारत में भी ईजिप्ट जैसा आंदोलन होगा ऑर भारत की जनता कॉंग्रेस ऑर सरकार के इन भ्रष्ट नेताओं को नही छोड़ेगी.
सरकार को अन्ना के लोकपाल बिल को मानना पड़ेगा वरना इस सरकार के सत्ता में अब कुछ ही दिन बाकी है !!!
मेरी सुप्रीम कोर्ट से यह अपील है की इस अनैतिक करवाही पर अपना जल्द से जल्द कोई उत्तर दे.

No comments:

Post a Comment