Counter

Saturday, October 30, 2010

भारत की अखंडता के लिए हिंदुओं का एक होना आवश्यक - जगतगुरू वामाचर्या


भारत सरकार एवम बिहार सरकार ने तो हिंदुओं से टॅक्स ले कर सिर्फ़ अल्प संख्यको के लिए ही कार्य किया लेकिन डेहरी अनसौन की कोख से जन्मे एक बालक प्रदीप जोशी अपनी निजी राशि से प्रतेक वर्ष हज़ारों लड़कियों की शादी करवाने तथा प्रतेक वर्ष बिहार के कोने कोने से सैकड़ो बस खुलवा कर भगवान शिव के भक्तो को देवघर के दर्शन कराने का निशुल्क कार्य करते हैं. इतना ही नही वे डेहरी ओनसोन के जितने भी ग़रीब रोगी लोग हैं उनको अपने निवास पर आके अपना इलाज़ करवाने का एक नेक कार्य भी करते हैं. ऐसे ग़रीब लोगों को उनकी ओर से भोजन तथा रहने की सुविधा भी स्वयं श्री प्रदीप जोशी उपलब्ध करवाते हैं


ऐसे व्यक्ति के नाम के आगे श्री शब्द शोभित नही होता इसलिए आज जगतगुरू वमाचर्या ने उनके नाम के आगे सेवक होने की सम्मान की घोषणा की. जगतगुरू वामाचर्या ने देहरी ओनसोन में कहा की यदि राष्‍ट्र सेवा दल की सरकार बिहार में बनी तो हर साल १००० हिंदुओं को मानसरोवर यात्रा मुफ़्त या सरकारी कोष से उपलब्ध कराई जाएगी.

साथ ही साथ बिहार की वर्तमान सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जगतगुरू ने उन पर बिहार की जनता को धोखा देने का दोष भी लगाया.
सरकार की गद्दी पाने के लिए आज से ५ साल पहले नीतीश जी ने कहा था की मैं १०० दिन के अंदर बिहार की जनता का पलायन रोक दूँगा परंतु आज ५ वर्ष पूरे हो गये है तब भी बिहार से मज़दूरो का पलायान नही रुका. जगतगुरू ने जनता को याद दिलाया की नीतीश सरकार ने ५ वर्षो तक एक भी नये या बंद पड़े हुए कारखानो को नही खुलवाया.कल कारखाने खोलने के कार्य को नज़रअंदाज़ कर नीतीश सरकार सिर्फ़ कब्रिस्तान घेरने के कार्य में लगी रही.
यहाँ तक की भाजपा सरकार के सुशील मोदी जो हमेशा राम राम कहा करते थे वे भी राम का नाम भूल चुके है, यदि उनकी सरकार में दम है तो अब राम मंदिर बनाने की घोषणा करें अन्यथा हिंदुओं को गुमराह करना बंद करे.

जगतगुरू ने आम जनता से यह अपील किया की यदि हिंदुओं को बचाना है तो राष्‍ट्र सेवा दल के चुनाव चिन्ह नगाड़ा पे मुहर लगा के उनको विजयी बनाए.  

Tuesday, October 26, 2010

राष्‍ट्र सेवा दल की ओर से बिहार चुनावों में हिंदुओं का नेतृत्व करते हुए जगतगुरू वामाचर्या






बिहार में आगामी चुनाव को लेकर जगतगुरू वामाचर्या सेवक संजयनाथ ने हिंदुओं का नेतृत्व कर रही पार्टी राष्‍ट्र सेवादल के समर्थन में पूरे उत्तर बिहार में राष्‍ट्र सेवा दल के सचिव श्री प्रदीप जोशी के साथ हेलिकॉप्टर से दौरा किया.
यह दौरा पटना से शुरू हो कर आज गोपालगंज, थावे आदि इलाक़ों में चल रहा है.


जगतगुरू वामाचर्या सेवक संजयनाथ जी ने बिहार की जनता से कहा है की राष्‍ट्र सेवा दल सिर्फ़ हिंदुओं की पार्टी है. 


इसलिए  मुस्लिमों का वोट नही चाहती है. क्योंकि वह बी.जे.पी ओर कॉंग्रेस के तरह मुस्लिमों से वोट ले कर मुस्लिम तुष्टिकरण में विश्वास नही रखती है. राष्‍ट्र सेवा दल सिर्फ़ हिंदुओं के लिए काम करेगी इसलिए कृपया सभी हिंदू एक हो कर उन्हे अपना वोट प्रदान करें.

Thursday, September 30, 2010

हाइ कोर्ट के निर्णय ने हिन्दुस्तान के स्वाभिमान को बढ़ाया....


आज उच्य न्यायालय से राम जन्मभूमि के पक्ष मे जो आदेश आया उस से सिद्ध होता है की भारत में अभी भी सभी अधिकारी राष्ट प्रेम से बँधे हुए हैं एवम भारतीय संस्कृति को बरकरार रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.

आज के इस निर्णय से हमें यह लगता है की यदि इस मुद्दे में राजनीतिकरण नही हुआ होता तो आज इस निर्णय को आने में साठ वर्ष नही लगते ऑर यह मामला ३-४ वर्ष में ही सुलझ जाता. उच्य न्यालय के जजों ने यह साबित कर दिया की भारत की पहचान बाबर नही राम हैं.

आज मैं भारत के मुस्लिम समुदाय से यह कहना चाहता हूँ की जिस बाबर के नाम पर यह मस्जिद की लड़ाई हो रही थी उस बाबर के बारे में थोड़ा सोचे क्योंकि वह बाबर एक विदेशी आक्रमणकारी था. भारत के बहुताय मुस्लिमों के पूर्वज हिंदू ही थे जिन्हे बाबर ने जबरन मुस्लिम धर्म में परिवर्तित किया था. वैसे आक्रमणकारी के लिए हम अपने देश में आपस में लड़ते रहे यह देश के लिए अची बात नही है.

इसलिए मेरी मुस्लिम समुदाय से यह अपील है की वे अपने विशाल काया का प्रदर्शन करते हुए अपने हिस्से की ज़मीन भी राम मंदिर के निर्माण हेतु दान कर दें. इस से ही हिंदू मुस्लिमों के साथ साथ भारत का भी कल्याण होगा.

साथ साथ मैं कॉंग्रेस पार्टी को भी बधाई देना चाहता हूँ. जब राजीव गाँधी की सरकार थी तब रामलला के जन्म भूमि का ताला खुला ओर हिंदुओं ने अपना पूजा पाठ करना फिर से चालू किया. ऑर आज एक बार फिर कॉंग्रेस की सरकार ने रामलला की जन्म भूमि को वापस अपना स्थान दिला दिया. लेकिन जो पार्टी राम के नाम पर सरकार में गयी वह सिर्फ़ यह चाहती थी की राम के नाम पर मुझे गद्दी मिलती रहे पर राम के लिए वे कुछ ना करें. इसीलिए राम ने उनकी गद्दी छीन ली और वापस से कॉंग्रेस की सरकार
बनाई.

Wednesday, April 14, 2010

जगतगुरु वामचार्य सेवक संजयनाथ द्वारा महा कुम्भ हरिद्वार में शाही स्नान संपन्न

जगतगुरु वामचार्य सेवक संजयनाथ द्वारा महा कुम्भ हरिद्वार में शाही स्नान आज संपन्न. गुरुनाथ अखाडा की पेशवाई ने आज महा कुम्भ के अंतिम शाही स्नान में चार चाँद लगा दिए. भक्त जानो का उल्लास और भीड़ देखने वाली और अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना थी.













जगतगुरु वामचार्य की एक झलक पाने के लिए सभी श्रद्धालु जन अपने अपने पंडालों से बहार आ आ कर, भीड़ कों चीरते हुए उन्हें शाष्टांग दंडवत कर अपने आप कों सौभाग्यशाली बना रहे थे.

जगतगुरु वामचार्य महाराज की पेशवाई अपने आप में इतनी मनमोहक थी की गुरुनाथ अखाडा का नाम समस्त सनातन धर्म के बड़े बड़े अखाड़ो से कहीं पीछे नहीं रहा.

Tuesday, March 09, 2010

महा कुम्भ में गुरुनाथ अखाडा का खालसा


गुरुनाथ अखाडा के द्वारा गुरुनाथ अखाडा के सभी साधू संत एवं भक्तो के लिए महा कुम्भ के अवसर पर गौरी शंकर सेक्टर ब्लाक यू -151/152 प्लाट पर भक्तो के रहने एवं खाने पीने की व्यवस्था की गयी है।
आप सभी भक्तो कों गुरुनाथ अखाडा के जगतगुरु वामचार्य सेवक संजय नाथ महाराज द्वारा सादर आमंत्रित किया जा रहा है।

गुरुनाथ अखाडा का खालसा अभी भी हरिद्वार महा कुम्भ में वास कर रहा है। भक्तजन वहा जा सकते है। जगतगुरु वामचार्य सेवक संजयनाथ महाराज जी से महा कुम्भ हरिद्वार में भेंट ५ अप्रैल २०१० से १८ अप्रैल २०१० तक की जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
सेवक सौरभनाथ
फ़ोन नंबर - 09931004470

Thursday, February 25, 2010

Tuesday, February 23, 2010

नेहरु और भाजपा अध्यक्ष गडकरी में कोई अंतर नहीं - दोनों ने हिन्दुओं कों ठगा


जिस प्रकार देश की आजादी के बाद नेहरु सरकार ने भारत की सत्ता पर कामिल होने के लिए मुसलमानों कों कश्मीर भेंट किया एवं ३७० धारा लगा कर आम हिन्दू भारतीयों कों जलील किया उसी तरह आज भाजपा अध्यक्ष गडकरी ने राम मंदिर के एवज में मस्जिद देने की घोषणा कर भारत के हिन्दुओं के गाल पर तमाचा मारने का काम किया है।
भारत के राजनेताओं कों भारत एवं भारत के हिन्दुओं से कोई प्रेम नहीं है। उन्हें सिर्फ भारत की सत्ता चाहिए। सत्ता के लिये अगर हिन्दुओं कों बेचना पड़े या धर्म कों बेचना पड़े तो यह सब बेचने के लिए तैयार हैं। इस घोषणा कों घोषित कर भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया की भाजपा और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है। जिस प्रकार कांग्रेस ने हिन्दुओं का शोषण किया उसी प्रकार भाजपा भी अब हिन्दुओं का शोषण कर रही है।
भाजपा का हाल उस कहानी के सामान हो चुका है की एक समय एक मुसलमान और एक हिन्दू में प्रतियोगिता हुई। मुसलमान कहे की अल्लाह बड़ा तो हिन्दू कहे की राम बड़ा। दोनों ने तय किया की हम दोनों ही अपने अपने भगवान् का नाम लेके छत से कूदेंगे। जिसकी जान कूदने पर भी बच जाएगी उसका भगवान् श्रेष्ठ होगा।
मुस्लिम चालाक था उसने पहले हिन्दू भक्त कों कूदने के लिये कहा और मन में सोचा की यदि यह पहले मर जायेगा तो मुझे कूदने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। हिन्दू भक्त सच्चा भक्त था। वह राम का नाम लेके सही में छत से कूद गया। उसका बाल भी बांका नहीं हुआ। जब मुस्लिम की बारी आई तो वह सोच में पड़ गया। वह अल्लाह का नाम लेके छत से कूदा लेकिन बीच में आते आते उसे भय हुआ की कहीं उसका हाथ पैर न टूट जाये तो उसने अल्लाह का नाम छोड़ कर राम का नाम भी लेना शुरू कर दिया। जिसका परिणाम हुआ की जब वह पृथ्वी पर गिरा तो उसका हाथ पाँव और माथा सब फूट गया।
हिन्दू भक्त ने उस से पुछा की अब तो मेरे राम बड़े है तो उस ने कहा की मैंने तो अल्लाह का नाम भी लिया और राम का नाम भी लिया तो मेरा यह हाल क्यों हुआ ?
तब हिन्दू भक्त ने कहा की तुम्हे अपने अल्लाह पर विश्वास नहीं है इसलिए तुम्हारा यह हाल हुआ। मुझे अपने राम पर विश्वास था इसलिए में बच गया।
यही स्थिति आज भाजपा की हो गयी है. राम का नाम लेते लेते अब वह अल्लाह का नाम भी लेने लगे है। इसलिए बीते चुनाव में उनके हाथ पाँव बुरी तरह टूटे थे।परन्तु अपने गलती कों स्वीकारने की जगह तथा उस से सबक लेने की जगह भाजपा सरकार गलतियों पे गलतिया करती जा रही है। मुझे डर है की अब भाजपा अध्यक्ष गडकरी की इस गलती के बाद भाजपा सरकार के प्राण भी नहीं बचेंगे। गडकरी कों पूरे भारत के हिन्दुओं से माफ़ी मांगनी चाहिए अन्यथा आगामी चुनाव में भाजपा कों हिन्दुओं का जवाब मिल जायेगा।
इस ब्लॉग के माध्यम से जगतगुरु वामाचार्य सेवक संजय नाथ आम हिन्दूवासियों से यह अपील करना चाहते है की भाजपा अब हिन्दू हितैषी पार्टी नहीं रही। पूरे भारत के हिन्दुओं से मेरी यह अपील है की अब सब हिन्दू राष्ट्र सेवा दल कों अपना वोट दे कर हिन्दू शक्ति कों मज़बूत बनाये।

Saturday, February 13, 2010

महा शिवरात्री धूम धाम से संपन्न- काली मंदिर रक्सौल



महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को सेवक संजयनाथ तांत्रिक काली मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हर-हर, महादेव के जयघोषों से वातावरण प्रातः ६ बजे से ही गुंजने लगा।
काली मंदिर परिसर से कलश यात्रा के साथ भगवान शिव के विभिन्न रूपों की झांकियों के साथ बारात निकाली गई, जिसमें शामिल शिव के गण आकर्षण का केन्द्र बने रहे। जगतगुरु वामाचार्य सेवक संजयनाथ ने शाही जुलूस का नेत्रित्व्य करते हुए सभी भक्तो के साथ काली मंदिर से सरिसवा नदी जा कर शिव जी की घाट पर पूजा की। फिर वहा से नदी का जल ले कर नगर परिक्रमा करते हुए यात्रा मंदिर वापस पहुंची।


मंदिर में भगवान शिव का भव्य श्रृंगार कार्यक्रम आयोजित किया गया। हज़ारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किए और रात्रि जागरण किया. भोलेशंकर का दिव्य श्रृंगार एवं भस्म आरती स्वयं जगतगुरु वामाचार्य सेवक संजयनाथ ने अपने हाथों से किया। ततपश्चात् सभी भक्तों ने भी चारो प्रहर रात्रि जागरण करते हुए भोलनाथ का रुद्राभिषेक तथा आरती की। इस दौरान अखंड अष्टयाम व भंडारा का आयोजन भी हुआ।



सेवक संजयनाथ तांत्रिक काली मंदिर की शिवरात्रि अपने आप में आलौकिक है। २०० किलो से ऊपर दूध, दही, मध्, शक्कर तथा जल से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक शिवरात्रि पर्व में भक्तो की भक्ति कों दर्शाता है। रात्रि के चारो प्रहर में रुद्राभिषेक के पश्चात् हर बार अलग ढंग से शिव लिंग का श्रृंगार भी अति मनमोहक है।
शिवरात्रि पर काली मंदिर में साधना गृह की माँ काली के दर्शन के लिए भी काफी भक्तजन साल भर इंतज़ार करते है। शिवरात्रि साल का पहला उत्सव होता है जब सेवक संजयनाथ तांत्रिक काली मंदिर में सेवक संजयनाथ जी अपनी साधना गृह कों भक्त जनों के लिए खोल देते है।

मंदिर में महाशिवरात्रि को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।



Tuesday, January 26, 2010

पूरे राज्य में निकलेगी हिन्दू विचारो रथ यात्रा - प्रभात खबर


पटना: गुरुनाथ अखाडा पूरे राज्य में हिन्दू विचारो रथ यात्रा चला रहा है। इसका प्रथम चरण २४ जनवरी कों पटना में समाप्त हो गया है वदूसरा चरण अप्रैल तक जारी रहेगा। यह बात सोमवार कों जगतगुरु वामचार्य सेवक संजयनाथ ने संवादाता सम्मलेन में कही। उन्होंने कहा की भाजपा कों हिन्दुओं की पार्टी माना जाता है , लेकिन हिन्दुओं के लिए कोई काम नहीं किया गया है। प्रदेश में अल्पसंख्यको के लिए हज भवन, कब्रगाह, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोलने की बात की जा रही है, लेकिन हिन्दुओं के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। मौके पर विधायक प्रदीप जोशी, विजय कश्यप, चंद्रशेखर भारती आदि उपस्थित थे।

Monday, January 25, 2010

हिंदुओं की उपेक्षा कर रही है राज्य सरकार


पटना
: वाम पीठाधीश्वर जगतगुरु संजय नाथ महाराज ने बिहार सरकार पर हिंदुओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा भी सत्ता में आने के बाद हिंदुओं को भूल गयी है.वे रविवार को विद्यापति भवन में गुरुनाथ अखाड़ा के विश्व साधु संगम सह हिंदू सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार की भाजपा-जदयू की सरकार हिंदू वोटों की बदौलत सत्ता में आयी, किं तु अब वह अपने मूल वोटरों की उपेक्षा कर रही है व अल्पसंख्यकों के नाम पर सिर्फ मुसलिमों को तरह-तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है.


यहां तक कि भाजपा भी मुसलिम तुष्टीकरण की नीति पर चल पड़ी है. बिहार सरकार 10 हजार रुपये मुसलिम बच्चों को दे रही है, किं तु हिंदू बच्चों को नहीं. मुसलिमों के लिए कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी जा रही है, किं तु हिंदुओं के श्मशान व छठ घाटों की व्यवस्था नहीं करा रही है.सम्मेलन को स्वामी हरिनारायणानंद जी महाराज, पद्मश्री डॉ एसएन आर्या, स्वामी कौशलेंद्र दास, नारायण स्वरूप ब्रह्मचारी, सेवक मुक्ितनाथ, विधायक प्रदीप जोशी, विनोद यादव, योगाचार्य विजय कश्यप, योगेंद्र नाथ, स्वामी हृदयशेवरानंद जी महाराज, रवींद्र राणा व डॉ प्रमेंद्र प्रियदर्शी ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने अगले विधानसभा चुनाव में हिंदू विरोधी नेताओं को हटाने की अपील की. सम्मेलन का संचालन विश्व हिंदू वाम शक्ित के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंद्रशेखर भारती कर रहे थे. बताते चलें कि गुरुनाथ अखाड़ा ने मुसलिम तुष्टीकरण की नीति के विरोध में रक्सौल से रथ यात्रा निकली थी, जो आज पटना में संपन्न हुई.

Friday, January 22, 2010

हिन्दू विचारो रथ यात्रा की ऐतिहासिक शुरुआत

सेवक संजयनाथ काली मंदिर के समीप से गुरूवार को गुरूनाथ अखाड़ा द्वारा आयोजित हिन्दू विचारो रथ यात्रा का आरंभ अखाड़ा के संस्थापक सेवक संजयनाथ की अध्यक्षता में हुआ। करीब दर्जन भर वाहनों के काफिले के साथ निकली यह रथ यात्रा शहर के मुख्य पथ स्थित पोस्ट आफिस चौक पहुंची, जहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री नाथ ने कहा कि बिहार की वर्तमान भाजपा व जदयू की सरकारी हिन्दू वोटों से सत्ता में आयी। यह सरकार हिन्दुओं के हितों को भूलकर अल्पसंख्यक के नाम पर सिर्फ मुस्लिमों के लिए तरह-तरह की योजनाएं व विकास कार्य करने लगी।

उन्होंने सरकारी की मुस्लिम तुष्टिकरण नीति की आलोचना करते हुए आने वाले विधान सभा चुनाव में ऐसी हिन्दू विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सभा को चंद्रशेखर भारती, विजय कश्यप, नारायणस्वरूप ब्रहमचारी, सेवक मुक्तिनाथ, सौरभनाथ, प्रेमी दास, दीपक श्रीवास्तव, बजरंगनाथ, विजय शर्मा आदि ने संबोधित किया
तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन पत्र देकर रथ यात्रा रामगढ़वा के तरफ प्रस्थान कर गयी।

Tuesday, January 12, 2010

बिहार के सभी साधू संत हिन्दू विचारो रथ यात्रा के समर्थन में


जगतगुरु वामचार्य के पटना प्रवास दौरे में उन्होंने बिहार के कई प्रमुख साधू संतो से भी भेंट की। पटना में भारत साधू समाज के महा मंत्री श्री हरिनारयाना नन्द जी महाराज ने भी नितीश एवं भाजपा की सरकार की निंदा करते हुए कहा की यह सरकार हिन्दू वोट्स ले कर हिन्दुओं कों ही धोखा देते है। हिन्दू विचारो रथ यात्रा का पूरा समर्थन देते हुए उन्होंने जगतगुरु वामचार्य कों इस कार्य के लिए बधाई दी और आश्वासन दिया की पूरा साधू समाज इस कार्य में विश्व हिन्दू वामा शक्ति के साथ है।



मोतिहारी में जगतगुरु ने श्री चंचल बाबा से मुलाकात की और रथ यात्रा के विषय में जानकारी दी। उन्होंने तो ख़ुशी से जगतगुरु कों गले लगा लिया और हिन्दुओं के प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए प्रशंशा की।



बिहार राज्य के सभी साधू संत इस यात्रा की बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। भाजपा सरकार के झूठे वादों कों झेलने के बाद अब सभी हिन्दू और सारे संत यह समझ गए हैं की भाजपा सिर्फ हिन्दुओं कों गुमराह करती आई है और हिन्दुओं के लिए कुछ काम करने की बजाये सिर्फ अपनी गद्दी और पार्टी कों बचाने का कार्य करती आई है।

राष्ट्र सेवा दल के संस्थापक ने भी गुरुनाथ अखाडा की मांग कों अपने मेनिफेस्टो में सम्मलित करने की घोषणा की


राष्ट्र सेवा दल के संस्थापक और देहरी अन्सओं से तात्कालिक विधायक श्री प्रदीप जोशी ने गुरुनाथ अखाडा और विश्व हिन्दू वामा शक्ति से हाथ मिलाने का निश्चय लिया। राष्ट्र सेवा दल बिहार की एक स्वतंत्र तथा एकमात्र हिन्दू हितकारी पार्टी है।
श्री प्रदीप जोशी ने विश्व हिन्दू वामा शक्ति की हिंदुत्व के रक्षा के लिए उठाये गए कदम कों देखते हुए गुरुनाथ अखाडा के संस्थापक जगतगुरु वामचार्य सेवक संजय नाथ से मिल कर इस ओर साथ काम करने की इक्षा जताई।



इसी सिलसिले में उन्होंने ७ जनवरी से ९ जनवरी तक रक्सौल काली मंदिर में जगतगुरु के साथ बैठक और भेंट की।
उन्होंने विश्व हिन्दू वामा शक्ति दल के साथ हिन्दू विचारो रथ यात्रा का पूरा समर्थन देने की घोषणा की और साथ ही साथ बिहार में हिन्दुओं की रक्षा हेतु गुरुनाथ अखाडा और विश्व हिन्दू वामा शक्ति का पूरा सहयोग देने की घोषणा की।
जगतगुरु सेवक संजयनाथ ने भी उनकी इस घोषणा कों स्वीकृति दी और उन्हें सफलता का आशीर्वाद दिया।

Sunday, January 10, 2010

हिन्दू विचारो रथ यात्रा के लिए श्री लालू प्रसाद यादव का गुरुनाथ अखाडा कों समर्थन


१० जनवरी २०१० कों जगतगुरु वामचार्य सेवक संजय नाथ ने पुर्व रेल मंत्री तथा आरजेडी चीफ श्री लालू प्रसाद यादव से पटना में उनके आवास पर भेंट की।

इस भेंट में जगतगुरु ने श्री लालू प्रसाद कों आगामी हिन्दू विचारो रथ यात्रा के बारे में जानकारी दी। श्री लालू प्रसाद ने भी गुरुनाथ अखाडा की मांगों का समर्थन देते हुए यह आश्वासन दिया की भविष्य में उनकी सरकार बिहार में बनी तो वह बिहार धार्मिक न्यास के प्रमुख किसी साधू संत कों ही चुनेंगे। तथा उन्होंने यह भी कहा की धार्मिक न्यास के सभी मामले सिर्फ साधू और संतों के ही निर्णय पर होंगे। उनकी सरकार में धार्मिक न्यास के नियमों में परिवर्तन लाया जायेगा की धार्मिक न्यास के बोर्ड में किसी भी नेता या प्रशाशन के अधिकारी नियुक्त नहीं होंगे।

जगतगुरु वामचार्य ने भी श्री लालू प्रसाद तथा उनकी धर्म पत्नी श्रीमती राबरी देवी कों आशीर्वाद देते हुए आगामी चुनाव में उनकी पार्टी के विजय की कामना की।



हिन्दू विचारो रथ यात्रा में अब सिर्फ ११ दिन बचे हैं। इस भेंटवार्ता से गुरुनाथ अखाडा और इस रथ यात्रा कों राजनितिक समर्थन मिलना हिन्दुओं के प्रति पहला कदम है.