Counter

Tuesday, October 26, 2010

राष्‍ट्र सेवा दल की ओर से बिहार चुनावों में हिंदुओं का नेतृत्व करते हुए जगतगुरू वामाचर्या






बिहार में आगामी चुनाव को लेकर जगतगुरू वामाचर्या सेवक संजयनाथ ने हिंदुओं का नेतृत्व कर रही पार्टी राष्‍ट्र सेवादल के समर्थन में पूरे उत्तर बिहार में राष्‍ट्र सेवा दल के सचिव श्री प्रदीप जोशी के साथ हेलिकॉप्टर से दौरा किया.
यह दौरा पटना से शुरू हो कर आज गोपालगंज, थावे आदि इलाक़ों में चल रहा है.


जगतगुरू वामाचर्या सेवक संजयनाथ जी ने बिहार की जनता से कहा है की राष्‍ट्र सेवा दल सिर्फ़ हिंदुओं की पार्टी है. 


इसलिए  मुस्लिमों का वोट नही चाहती है. क्योंकि वह बी.जे.पी ओर कॉंग्रेस के तरह मुस्लिमों से वोट ले कर मुस्लिम तुष्टिकरण में विश्वास नही रखती है. राष्‍ट्र सेवा दल सिर्फ़ हिंदुओं के लिए काम करेगी इसलिए कृपया सभी हिंदू एक हो कर उन्हे अपना वोट प्रदान करें.

No comments:

Post a Comment