बिहार में आगामी चुनाव को लेकर जगतगुरू वामाचर्या सेवक संजयनाथ ने हिंदुओं का नेतृत्व कर रही पार्टी राष्ट्र सेवादल के समर्थन में पूरे उत्तर बिहार में राष्ट्र सेवा दल के सचिव श्री प्रदीप जोशी के साथ हेलिकॉप्टर से दौरा किया.
यह दौरा पटना से शुरू हो कर आज गोपालगंज, थावे आदि इलाक़ों में चल रहा है.
जगतगुरू वामाचर्या सेवक संजयनाथ जी ने बिहार की जनता से कहा है की राष्ट्र सेवा दल सिर्फ़ हिंदुओं की पार्टी है.
No comments:
Post a Comment