सेवक संजयनाथ काली मंदिर के समीप से गुरूवार को गुरूनाथ अखाड़ा द्वारा आयोजित हिन्दू विचारो रथ यात्रा का आरंभ अखाड़ा के संस्थापक सेवक संजयनाथ की अध्यक्षता में हुआ। करीब दर्जन भर वाहनों के काफिले के साथ निकली यह रथ यात्रा शहर के मुख्य पथ स्थित पोस्ट आफिस चौक पहुंची, जहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री नाथ ने कहा कि बिहार की वर्तमान भाजपा व जदयू की सरकारी हिन्दू वोटों से सत्ता में आयी। यह सरकार हिन्दुओं के हितों को भूलकर अल्पसंख्यक के नाम पर सिर्फ मुस्लिमों के लिए तरह-तरह की योजनाएं व विकास कार्य करने लगी।
उन्होंने सरकारी की मुस्लिम तुष्टिकरण नीति की आलोचना करते हुए आने वाले विधान सभा चुनाव में ऐसी हिन्दू विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सभा को चंद्रशेखर भारती, विजय कश्यप, नारायणस्वरूप ब्रहमचारी, सेवक मुक्तिनाथ, सौरभनाथ, प्रेमी दास, दीपक श्रीवास्तव, बजरंगनाथ, विजय शर्मा आदि ने संबोधित किया
तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन पत्र देकर रथ यात्रा रामगढ़वा के तरफ प्रस्थान कर गयी।
No comments:
Post a Comment