Mar 14, 06:41 pm
अरेराज, अनुमंडल प्रतिनिधि : स्थानीय संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में विश्व हिन्दू परिषद के फायर ब्रांड नेता डा.प्रवीण भाई तोगड़िया ने मंगलवार को धर्मसभा को संबोधित किया गया। धर्मसभा में कहा कि पूरे विश्व में 100 करोड़ हिन्दू हैं, इसमें 90 करोड़ सिर्फ भारत में वास करते हैं। यहां 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं, सरकार द्वारा प्रत्येक हज करने वालों को 22,500 सब्सिडी दी जाती है, परंतु हिन्दुओं को कुछ नहीं मिलता है। उन्होंने उपस्थित सभी हिन्दुओं को एकजुट होने का आहवान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं.दिनेश पंाडेय ने की। मंच का संचालन संत कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर अमित तिवारी, महंत शिवानंद गिरि, प्रदीप गिरि, बालेश्वर ठाकुर, अशोक कुमार, विश्वनाथ गिरि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment