Counter

Wednesday, March 14, 2012

केंद्र की कॉंग्रेस सरकार पुनः मुगलों की गुलामी की ओर


जगतगुरू वामाचार्या एवम प्रवीण भाई तोगड़िया ने अरेराज एवम ढाका की आम सभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा की यह सरकार मुसलमानो को आरक्षण देकर भारत को पाकिस्तान बनाने की तैयारी में हैं|

 साथ ही साथ जगतगुरू वामाचार्या ने कश्मीर के चित्र को समझाते हुए बताया की ३७० धारा के कारण आज भी कश्मीर में कोई भी हिंदू मुख्यमंत्री नही बन पा रहा है, और वाहा जो हिंदू हैं उनको प्रताड़ित कर कश्मीर छोड़ने पर मजबूर कर दिया जा रहा है.|यह कॉंग्रेस सरकार चाह रही है की कश्मीर जैसी स्थिति पूरे भारत में बने.

इसीलिए भारत में जो हिंदू जाति के आरक्षण के सीटों को वह काट कर मुस्लिम लोगों को देना चाहती है ताकि वह भारत संसद पर मुसलमानो के साथ राज कर सकें और हिंदुओं को भारत से खदेड़ा जाए|

मैं यह आम जनता से पूछना चाहता हूँ की यदि भारत से हिंदुओं को निकल दिया जाए तो हम हिंदू कहा जाएँगे? 

पूरे विश्व में हिंदुओं के लिए भारत और नेपाल के अलावा कोई स्थान नही है| इसलिए मेरी आम हिंदू जनता से यह विनिति है की आपने आपसी मतभेद तथा जाति के नाम पर एक दूसरे से दुश्मनी भुला कर एकमत हो जाएँ.और आने वाले चुनाव में ऐसे किसी भी नेता को वोट ना दें जो मुस्लिम आरक्षण की बात करता है| 

जिस प्रकार हम सब अपने घर में आए हुए अतिथियों का सत्कार करते है, खाना खिलते है तथा जाते समय वस्त्र देते हैं लेकिन वह अतिथि जाते समय हमारी संपत्ति का बटवारा करना चाहे तो क्या हम सब ऐसा होने देंगे? नही कभी नही!!! उसी प्रकार यह मुस्लिम भाई हमारे अतिथि है, यदि उन्हे हक़ चाहिए तो वे पाकिस्तान जाएँ| 

अंत में सेवक संजयनाथ एवम प्रवीण भाई तोगड़िया ने यह प्रण लिया की जब तक जान में जान है वे भारत और नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रयास करते रहेंगे. 

इस सब को सुनते ही जनता के हुजूम से आवाज़ आनी चालू हो गई|  संजयनाथ ने शुरूवात की है, अवश्य भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा.

जय हिंदू राष्‍ट्र


 

No comments:

Post a Comment