Counter

Wednesday, March 14, 2012

केंद्र की कॉंग्रेस सरकार पुनः मुगलों की गुलामी की ओर


जगतगुरू वामाचार्या एवम प्रवीण भाई तोगड़िया ने अरेराज एवम ढाका की आम सभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा की यह सरकार मुसलमानो को आरक्षण देकर भारत को पाकिस्तान बनाने की तैयारी में हैं|

 साथ ही साथ जगतगुरू वामाचार्या ने कश्मीर के चित्र को समझाते हुए बताया की ३७० धारा के कारण आज भी कश्मीर में कोई भी हिंदू मुख्यमंत्री नही बन पा रहा है, और वाहा जो हिंदू हैं उनको प्रताड़ित कर कश्मीर छोड़ने पर मजबूर कर दिया जा रहा है.|यह कॉंग्रेस सरकार चाह रही है की कश्मीर जैसी स्थिति पूरे भारत में बने.

इसीलिए भारत में जो हिंदू जाति के आरक्षण के सीटों को वह काट कर मुस्लिम लोगों को देना चाहती है ताकि वह भारत संसद पर मुसलमानो के साथ राज कर सकें और हिंदुओं को भारत से खदेड़ा जाए|

मैं यह आम जनता से पूछना चाहता हूँ की यदि भारत से हिंदुओं को निकल दिया जाए तो हम हिंदू कहा जाएँगे? 

पूरे विश्व में हिंदुओं के लिए भारत और नेपाल के अलावा कोई स्थान नही है| इसलिए मेरी आम हिंदू जनता से यह विनिति है की आपने आपसी मतभेद तथा जाति के नाम पर एक दूसरे से दुश्मनी भुला कर एकमत हो जाएँ.और आने वाले चुनाव में ऐसे किसी भी नेता को वोट ना दें जो मुस्लिम आरक्षण की बात करता है| 

जिस प्रकार हम सब अपने घर में आए हुए अतिथियों का सत्कार करते है, खाना खिलते है तथा जाते समय वस्त्र देते हैं लेकिन वह अतिथि जाते समय हमारी संपत्ति का बटवारा करना चाहे तो क्या हम सब ऐसा होने देंगे? नही कभी नही!!! उसी प्रकार यह मुस्लिम भाई हमारे अतिथि है, यदि उन्हे हक़ चाहिए तो वे पाकिस्तान जाएँ| 

अंत में सेवक संजयनाथ एवम प्रवीण भाई तोगड़िया ने यह प्रण लिया की जब तक जान में जान है वे भारत और नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रयास करते रहेंगे. 

इस सब को सुनते ही जनता के हुजूम से आवाज़ आनी चालू हो गई|  संजयनाथ ने शुरूवात की है, अवश्य भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा.

जय हिंदू राष्‍ट्र


 

Dainik Bhaskar


सरकार कर रही हिन्दुओं की उपेक्षा - Jagran


Mar 14, 06:41 pm

अरेराज, अनुमंडल प्रतिनिधि : स्थानीय संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में विश्व हिन्दू परिषद के फायर ब्रांड नेता डा.प्रवीण भाई तोगड़िया ने मंगलवार को धर्मसभा को संबोधित किया गया। धर्मसभा में कहा कि पूरे विश्व में 100 करोड़ हिन्दू हैं, इसमें 90 करोड़ सिर्फ भारत में वास करते हैं। यहां 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं, सरकार द्वारा प्रत्येक हज करने वालों को 22,500 सब्सिडी दी जाती है, परंतु हिन्दुओं को कुछ नहीं मिलता है। उन्होंने उपस्थित सभी हिन्दुओं को एकजुट होने का आहवान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं.दिनेश पंाडेय ने की। मंच का संचालन संत कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर अमित तिवारी, महंत शिवानंद गिरि, प्रदीप गिरि, बालेश्वर ठाकुर, अशोक कुमार, विश्वनाथ गिरि उपस्थित थे।

Monday, March 12, 2012

ढाका जिले में आम हिन्दुओं को संबोधित करते हुए


केंद्र सरकार के मुस्लिम आरक्षण के विरोध में बिहार के ढाका जिले में आम हिन्दुओं को संबोधित करते हुए जगतगुरु वामाचार्य सेवक संजयनाथ और प्रवीण भाई तोगड़िया