रक्सौल, अनुमंडल प्रतिनिधि : शहर के काली नगरी में शुक्रवार को गुरूनाथ अखाड़ा की कोर कमेटी की बैठक सेवक संजयनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्राम कनना, थाना 21, अंचल रक्सौल में स्थित वृद्धाश्रम की भूमि का एडीएम, अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में श्री नाथ ने कहा कि इस जमीन को आयुक्त तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर द्वारा पत्रांक रा 336, 23/08 ज्ञापांक 2604/2 एफ दिनांक एक सितंबर 2011 द्वारा धार्मिक विवाद के कारण भू अर्जन से मुक्त करने का आदेश पारित है। इसके बावजूद अधिकारियों ने आदेश को दरकिनार करते हुए बीते 20 दिसंबर को उक्त भूमि का निरीक्षण किया। बैठक में एक स्वर से निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन वृद्धाश्रम की भूमि को पावरग्रिड का निर्माण के लिए अधिग्रहण करता है, तो इसे साधु-संत बर्दाश्त नही करेंगे। साथ ही कहा गया कि पावरग्रिड के दक्षिणी भाग में एक बड़ा हिस्सा पड़ा है, उसे सरकार क्यों नहीं अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। वहीं अखाड़ा के सभापति सेवक मुक्तिनाथ बाबा ने कहा कि उक्त जमीन पर अगर प्रशासन द्वारा कोई भी कार्य कराया गया, तो साधु-संतों द्वारा प्रशासन के विरूद्ध आंदोलन होगा। बैठक में सेवक लोकेशनाथ, जगतनाथ, बुद्धराम नाथ, रवीन्द्र बाबा, सोमनाथ बाबा, मनीष पाठक, योगेन्द्र जी, विनोद यादव, चंद्रशेखर भारती आदि मौजूद थे।
Counter
Saturday, December 22, 2012
Wednesday, July 25, 2012
Friday, July 20, 2012
२२ जुलाइ २०१२ को विश्व हिंदू वामाशक्ति संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय /प्रान्तीय कार्यालय का उद्घाटन
जगतगुरू वामाचार्या सेवक संजयनाथ जी के कर कमलों से २२ जुलाइ २०१२ को विश्व हिंदू वामाशक्ति संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय /प्रान्तीय कार्यालय का उद्घाटन होने वाला है. यह पटना सेवक संजयनाथ दसमहाविद्धया मंदिर के परिसर में ११ बजे सुबह होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय महासचिव के सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे.
इस कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात पूरे बिहार में गौवंश रक्षा महायॅग होगा, जिसके समापन के समय सुअर की बलि दे कर सभी गौ वंशियों के सींग एवम पैरों में सुअर का खून लगाया जाएगा| इसके परिणाम स्वरूप राक्षस प्रवृति वाले लोगों के हाथों गौ माता का वध नही होगा|
आम हिंदुओं से यह अपील है की अपने अपने गौ माताओं के सींग एऊं पैरो पर सुअर के खून को लगाए ओर उनकी रक्षा करें.
Saturday, July 07, 2012
Wednesday, July 04, 2012
Wednesday, March 14, 2012
केंद्र की कॉंग्रेस सरकार पुनः मुगलों की गुलामी की ओर
जगतगुरू वामाचार्या एवम प्रवीण भाई तोगड़िया ने अरेराज एवम ढाका की आम सभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा की यह सरकार मुसलमानो को आरक्षण देकर भारत को पाकिस्तान बनाने की तैयारी में हैं|
साथ ही साथ जगतगुरू वामाचार्या ने कश्मीर के चित्र को समझाते हुए बताया की ३७० धारा के कारण आज भी कश्मीर में कोई भी हिंदू मुख्यमंत्री नही बन पा रहा है, और वाहा जो हिंदू हैं उनको प्रताड़ित कर कश्मीर छोड़ने पर मजबूर कर दिया जा रहा है.|यह कॉंग्रेस सरकार चाह रही है की कश्मीर जैसी स्थिति पूरे भारत में बने.
इसीलिए भारत में जो हिंदू जाति के आरक्षण के सीटों को वह काट कर मुस्लिम लोगों को देना चाहती है ताकि वह भारत संसद पर मुसलमानो के साथ राज कर सकें और हिंदुओं को भारत से खदेड़ा जाए|
मैं यह आम जनता से पूछना चाहता हूँ की यदि भारत से हिंदुओं को निकल दिया जाए तो हम हिंदू कहा जाएँगे?
पूरे विश्व में हिंदुओं के लिए भारत और नेपाल के अलावा कोई स्थान नही है| इसलिए मेरी आम हिंदू जनता से यह विनिति है की आपने आपसी मतभेद तथा जाति के नाम पर एक दूसरे से दुश्मनी भुला कर एकमत हो जाएँ.और आने वाले चुनाव में ऐसे किसी भी नेता को वोट ना दें जो मुस्लिम आरक्षण की बात करता है|
जिस प्रकार हम सब अपने घर में आए हुए अतिथियों का सत्कार करते है, खाना खिलते है तथा जाते समय वस्त्र देते हैं लेकिन वह अतिथि जाते समय हमारी संपत्ति का बटवारा करना चाहे तो क्या हम सब ऐसा होने देंगे? नही कभी नही!!! उसी प्रकार यह मुस्लिम भाई हमारे अतिथि है, यदि उन्हे हक़ चाहिए तो वे पाकिस्तान जाएँ|
अंत में सेवक संजयनाथ एवम प्रवीण भाई तोगड़िया ने यह प्रण लिया की जब तक जान में जान है वे भारत और नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रयास करते रहेंगे.
इस सब को सुनते ही जनता के हुजूम से आवाज़ आनी चालू हो गई| संजयनाथ ने शुरूवात की है, अवश्य भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा.
जय हिंदू राष्ट्र
सरकार कर रही हिन्दुओं की उपेक्षा - Jagran
Mar 14, 06:41 pm
अरेराज, अनुमंडल प्रतिनिधि : स्थानीय संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में विश्व हिन्दू परिषद के फायर ब्रांड नेता डा.प्रवीण भाई तोगड़िया ने मंगलवार को धर्मसभा को संबोधित किया गया। धर्मसभा में कहा कि पूरे विश्व में 100 करोड़ हिन्दू हैं, इसमें 90 करोड़ सिर्फ भारत में वास करते हैं। यहां 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं, सरकार द्वारा प्रत्येक हज करने वालों को 22,500 सब्सिडी दी जाती है, परंतु हिन्दुओं को कुछ नहीं मिलता है। उन्होंने उपस्थित सभी हिन्दुओं को एकजुट होने का आहवान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं.दिनेश पंाडेय ने की। मंच का संचालन संत कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर अमित तिवारी, महंत शिवानंद गिरि, प्रदीप गिरि, बालेश्वर ठाकुर, अशोक कुमार, विश्वनाथ गिरि उपस्थित थे।
Monday, March 12, 2012
Thursday, February 23, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)