Counter

Monday, June 06, 2011

बाबा रामदेव के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग- Jagran


रक्सौल। भ्रष्टाचार व काले धन की वापसी के मुद्दे पर दिल्ली में अनशन के दौरान योग गुरू बाबा रामदेव की गिरफ्तारी व उनके समर्थकों पर दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को शहर के विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस क्रम में गुरुनाथ अखाड़ा व विश्व हिन्दू वामाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने अखाड़ा के संस्थापक सेवक संजयनाथ के नेतृत्व में जुलूस निकालकर पोस्ट ऑफिस चौक पर सभा की। सभा को संबोधित करते हुए श्री नाथ ने केन्द्र सरकार की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचारियों को प्रश्रय दे रही है। जब इस देश के साधु-संत उनके काले करतूतों को जनता के सामने उजागर करते हैं, तो उन्हें ठग की उपाधि दी जाती है। इस सरकार को बाबा रामदेव व उनके समर्थकों पर किए गए अत्याचार का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस दौरान सेवक संजयनाथ, अखाड़ा के महामंत्री सेवक सौरभनाथ, वामाशक्ति के महामंत्री चंद्रशेखर भारती, दीपक श्रीवास्तव, डा. स्वयंभू शलभ, ईश्वरचंद्र कुशवाहा, विजय शर्मा, कुंदन सिंह, सेवक शिवनाथ, अवधकिशोर पटेल, ई. रविप्रकाश, चंदन पांडेय, रूपेश मिश्रा, अनिल अग्रवाल, जगदेव महतो आदि ने गिरफ्तारी दी।

No comments:

Post a Comment