Counter

Tuesday, June 23, 2009

भाकपा,माओवादी पर सरकार का प्रतिबन्ध उचित - जगतगुरु वामाचार्य

केन्द्र सरकार द्वारा भाकपा तथा माओवादी संगठन को आतंकवादी संगठन घोषि कर प्रतिबन्ध लगाने का विश्व हिंदू वामा शक्ति ने स्वागत करते हुए सरकार को बधाई दी है। वहीं जगतगुरु वामचार्य सेवक संजय नाथ ने भी सरकार को बधाई देते हुए कहा की केन्द्र सरकार का यह निरणय देश हित में है जिससे भारत सरकार ने चीन को मुह तोड़ जवाब दिया है।
जगतगुरु ने कहा की भारत में अगर इन चीनी आतंकवादियों को जड़ से समाप्त करना है तो भारत को पड़ोसी देश नेपाल से भी नेपाल सरकार के सहयोग से नेपाली मओवादिओं को खात्मा करने की पहल करनी होगी। क्योकि भारत में अशांति फैलाने के लिए नेपाल में ही माओवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है और नेपाल से भारत भेजा जाता है।
इसलिए अगर भारत को पूर्ण माओवादियों से सुरक्षित होना है तो नेपाल के माओवादियों पर भी अंकुश लगाने की पहल नेपाल सरकार से करनी होगी।

No comments:

Post a Comment