
पटना: गुरुनाथ अखाडा पूरे राज्य में हिन्दू विचारो रथ यात्रा चला रहा है। इसका प्रथम चरण २४ जनवरी कों पटना में समाप्त हो गया है वदूसरा चरण अप्रैल तक जारी रहेगा। यह बात सोमवार कों जगतगुरु वामचार्य सेवक संजयनाथ ने संवादाता सम्मलेन में कही। उन्होंने कहा की भाजपा कों हिन्दुओं की पार्टी माना जाता है , लेकिन हिन्दुओं के लिए कोई काम नहीं किया गया है। प्रदेश में अल्पसंख्यको के लिए हज भवन, कब्रगाह, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोलने की बात की जा रही है, लेकिन हिन्दुओं के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। मौके पर विधायक प्रदीप जोशी, विजय कश्यप, चंद्रशेखर भारती आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment