Counter

Monday, January 25, 2010

हिंदुओं की उपेक्षा कर रही है राज्य सरकार


पटना
: वाम पीठाधीश्वर जगतगुरु संजय नाथ महाराज ने बिहार सरकार पर हिंदुओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा भी सत्ता में आने के बाद हिंदुओं को भूल गयी है.वे रविवार को विद्यापति भवन में गुरुनाथ अखाड़ा के विश्व साधु संगम सह हिंदू सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार की भाजपा-जदयू की सरकार हिंदू वोटों की बदौलत सत्ता में आयी, किं तु अब वह अपने मूल वोटरों की उपेक्षा कर रही है व अल्पसंख्यकों के नाम पर सिर्फ मुसलिमों को तरह-तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है.


यहां तक कि भाजपा भी मुसलिम तुष्टीकरण की नीति पर चल पड़ी है. बिहार सरकार 10 हजार रुपये मुसलिम बच्चों को दे रही है, किं तु हिंदू बच्चों को नहीं. मुसलिमों के लिए कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी जा रही है, किं तु हिंदुओं के श्मशान व छठ घाटों की व्यवस्था नहीं करा रही है.सम्मेलन को स्वामी हरिनारायणानंद जी महाराज, पद्मश्री डॉ एसएन आर्या, स्वामी कौशलेंद्र दास, नारायण स्वरूप ब्रह्मचारी, सेवक मुक्ितनाथ, विधायक प्रदीप जोशी, विनोद यादव, योगाचार्य विजय कश्यप, योगेंद्र नाथ, स्वामी हृदयशेवरानंद जी महाराज, रवींद्र राणा व डॉ प्रमेंद्र प्रियदर्शी ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने अगले विधानसभा चुनाव में हिंदू विरोधी नेताओं को हटाने की अपील की. सम्मेलन का संचालन विश्व हिंदू वाम शक्ित के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंद्रशेखर भारती कर रहे थे. बताते चलें कि गुरुनाथ अखाड़ा ने मुसलिम तुष्टीकरण की नीति के विरोध में रक्सौल से रथ यात्रा निकली थी, जो आज पटना में संपन्न हुई.

No comments:

Post a Comment