Counter

Tuesday, January 26, 2010

पूरे राज्य में निकलेगी हिन्दू विचारो रथ यात्रा - प्रभात खबर


पटना: गुरुनाथ अखाडा पूरे राज्य में हिन्दू विचारो रथ यात्रा चला रहा है। इसका प्रथम चरण २४ जनवरी कों पटना में समाप्त हो गया है वदूसरा चरण अप्रैल तक जारी रहेगा। यह बात सोमवार कों जगतगुरु वामचार्य सेवक संजयनाथ ने संवादाता सम्मलेन में कही। उन्होंने कहा की भाजपा कों हिन्दुओं की पार्टी माना जाता है , लेकिन हिन्दुओं के लिए कोई काम नहीं किया गया है। प्रदेश में अल्पसंख्यको के लिए हज भवन, कब्रगाह, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोलने की बात की जा रही है, लेकिन हिन्दुओं के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। मौके पर विधायक प्रदीप जोशी, विजय कश्यप, चंद्रशेखर भारती आदि उपस्थित थे।

Monday, January 25, 2010

हिंदुओं की उपेक्षा कर रही है राज्य सरकार


पटना
: वाम पीठाधीश्वर जगतगुरु संजय नाथ महाराज ने बिहार सरकार पर हिंदुओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा भी सत्ता में आने के बाद हिंदुओं को भूल गयी है.वे रविवार को विद्यापति भवन में गुरुनाथ अखाड़ा के विश्व साधु संगम सह हिंदू सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार की भाजपा-जदयू की सरकार हिंदू वोटों की बदौलत सत्ता में आयी, किं तु अब वह अपने मूल वोटरों की उपेक्षा कर रही है व अल्पसंख्यकों के नाम पर सिर्फ मुसलिमों को तरह-तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है.


यहां तक कि भाजपा भी मुसलिम तुष्टीकरण की नीति पर चल पड़ी है. बिहार सरकार 10 हजार रुपये मुसलिम बच्चों को दे रही है, किं तु हिंदू बच्चों को नहीं. मुसलिमों के लिए कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी जा रही है, किं तु हिंदुओं के श्मशान व छठ घाटों की व्यवस्था नहीं करा रही है.सम्मेलन को स्वामी हरिनारायणानंद जी महाराज, पद्मश्री डॉ एसएन आर्या, स्वामी कौशलेंद्र दास, नारायण स्वरूप ब्रह्मचारी, सेवक मुक्ितनाथ, विधायक प्रदीप जोशी, विनोद यादव, योगाचार्य विजय कश्यप, योगेंद्र नाथ, स्वामी हृदयशेवरानंद जी महाराज, रवींद्र राणा व डॉ प्रमेंद्र प्रियदर्शी ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने अगले विधानसभा चुनाव में हिंदू विरोधी नेताओं को हटाने की अपील की. सम्मेलन का संचालन विश्व हिंदू वाम शक्ित के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंद्रशेखर भारती कर रहे थे. बताते चलें कि गुरुनाथ अखाड़ा ने मुसलिम तुष्टीकरण की नीति के विरोध में रक्सौल से रथ यात्रा निकली थी, जो आज पटना में संपन्न हुई.

Friday, January 22, 2010

हिन्दू विचारो रथ यात्रा की ऐतिहासिक शुरुआत

सेवक संजयनाथ काली मंदिर के समीप से गुरूवार को गुरूनाथ अखाड़ा द्वारा आयोजित हिन्दू विचारो रथ यात्रा का आरंभ अखाड़ा के संस्थापक सेवक संजयनाथ की अध्यक्षता में हुआ। करीब दर्जन भर वाहनों के काफिले के साथ निकली यह रथ यात्रा शहर के मुख्य पथ स्थित पोस्ट आफिस चौक पहुंची, जहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री नाथ ने कहा कि बिहार की वर्तमान भाजपा व जदयू की सरकारी हिन्दू वोटों से सत्ता में आयी। यह सरकार हिन्दुओं के हितों को भूलकर अल्पसंख्यक के नाम पर सिर्फ मुस्लिमों के लिए तरह-तरह की योजनाएं व विकास कार्य करने लगी।

उन्होंने सरकारी की मुस्लिम तुष्टिकरण नीति की आलोचना करते हुए आने वाले विधान सभा चुनाव में ऐसी हिन्दू विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सभा को चंद्रशेखर भारती, विजय कश्यप, नारायणस्वरूप ब्रहमचारी, सेवक मुक्तिनाथ, सौरभनाथ, प्रेमी दास, दीपक श्रीवास्तव, बजरंगनाथ, विजय शर्मा आदि ने संबोधित किया
तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन पत्र देकर रथ यात्रा रामगढ़वा के तरफ प्रस्थान कर गयी।

Tuesday, January 12, 2010

बिहार के सभी साधू संत हिन्दू विचारो रथ यात्रा के समर्थन में


जगतगुरु वामचार्य के पटना प्रवास दौरे में उन्होंने बिहार के कई प्रमुख साधू संतो से भी भेंट की। पटना में भारत साधू समाज के महा मंत्री श्री हरिनारयाना नन्द जी महाराज ने भी नितीश एवं भाजपा की सरकार की निंदा करते हुए कहा की यह सरकार हिन्दू वोट्स ले कर हिन्दुओं कों ही धोखा देते है। हिन्दू विचारो रथ यात्रा का पूरा समर्थन देते हुए उन्होंने जगतगुरु वामचार्य कों इस कार्य के लिए बधाई दी और आश्वासन दिया की पूरा साधू समाज इस कार्य में विश्व हिन्दू वामा शक्ति के साथ है।



मोतिहारी में जगतगुरु ने श्री चंचल बाबा से मुलाकात की और रथ यात्रा के विषय में जानकारी दी। उन्होंने तो ख़ुशी से जगतगुरु कों गले लगा लिया और हिन्दुओं के प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए प्रशंशा की।



बिहार राज्य के सभी साधू संत इस यात्रा की बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। भाजपा सरकार के झूठे वादों कों झेलने के बाद अब सभी हिन्दू और सारे संत यह समझ गए हैं की भाजपा सिर्फ हिन्दुओं कों गुमराह करती आई है और हिन्दुओं के लिए कुछ काम करने की बजाये सिर्फ अपनी गद्दी और पार्टी कों बचाने का कार्य करती आई है।

राष्ट्र सेवा दल के संस्थापक ने भी गुरुनाथ अखाडा की मांग कों अपने मेनिफेस्टो में सम्मलित करने की घोषणा की


राष्ट्र सेवा दल के संस्थापक और देहरी अन्सओं से तात्कालिक विधायक श्री प्रदीप जोशी ने गुरुनाथ अखाडा और विश्व हिन्दू वामा शक्ति से हाथ मिलाने का निश्चय लिया। राष्ट्र सेवा दल बिहार की एक स्वतंत्र तथा एकमात्र हिन्दू हितकारी पार्टी है।
श्री प्रदीप जोशी ने विश्व हिन्दू वामा शक्ति की हिंदुत्व के रक्षा के लिए उठाये गए कदम कों देखते हुए गुरुनाथ अखाडा के संस्थापक जगतगुरु वामचार्य सेवक संजय नाथ से मिल कर इस ओर साथ काम करने की इक्षा जताई।



इसी सिलसिले में उन्होंने ७ जनवरी से ९ जनवरी तक रक्सौल काली मंदिर में जगतगुरु के साथ बैठक और भेंट की।
उन्होंने विश्व हिन्दू वामा शक्ति दल के साथ हिन्दू विचारो रथ यात्रा का पूरा समर्थन देने की घोषणा की और साथ ही साथ बिहार में हिन्दुओं की रक्षा हेतु गुरुनाथ अखाडा और विश्व हिन्दू वामा शक्ति का पूरा सहयोग देने की घोषणा की।
जगतगुरु सेवक संजयनाथ ने भी उनकी इस घोषणा कों स्वीकृति दी और उन्हें सफलता का आशीर्वाद दिया।

Sunday, January 10, 2010

हिन्दू विचारो रथ यात्रा के लिए श्री लालू प्रसाद यादव का गुरुनाथ अखाडा कों समर्थन


१० जनवरी २०१० कों जगतगुरु वामचार्य सेवक संजय नाथ ने पुर्व रेल मंत्री तथा आरजेडी चीफ श्री लालू प्रसाद यादव से पटना में उनके आवास पर भेंट की।

इस भेंट में जगतगुरु ने श्री लालू प्रसाद कों आगामी हिन्दू विचारो रथ यात्रा के बारे में जानकारी दी। श्री लालू प्रसाद ने भी गुरुनाथ अखाडा की मांगों का समर्थन देते हुए यह आश्वासन दिया की भविष्य में उनकी सरकार बिहार में बनी तो वह बिहार धार्मिक न्यास के प्रमुख किसी साधू संत कों ही चुनेंगे। तथा उन्होंने यह भी कहा की धार्मिक न्यास के सभी मामले सिर्फ साधू और संतों के ही निर्णय पर होंगे। उनकी सरकार में धार्मिक न्यास के नियमों में परिवर्तन लाया जायेगा की धार्मिक न्यास के बोर्ड में किसी भी नेता या प्रशाशन के अधिकारी नियुक्त नहीं होंगे।

जगतगुरु वामचार्य ने भी श्री लालू प्रसाद तथा उनकी धर्म पत्नी श्रीमती राबरी देवी कों आशीर्वाद देते हुए आगामी चुनाव में उनकी पार्टी के विजय की कामना की।



हिन्दू विचारो रथ यात्रा में अब सिर्फ ११ दिन बचे हैं। इस भेंटवार्ता से गुरुनाथ अखाडा और इस रथ यात्रा कों राजनितिक समर्थन मिलना हिन्दुओं के प्रति पहला कदम है.