
यह सिद्ध करता है की ऑस्ट्रेलिया में भारतियों से कोई कष्ट नही है, यह तो सिर्फ़ हिंदू और इसाइयों की लडाई है।
जिन हिन्दुओं से वहां करोडो की आमदनी है उन हिन्दुओं पर इतना अत्याचार!!!
और दुःख की बात यह है की भारतीय मीडिया इस बात को हिन्दुओं के लिए ना कह कर इंडियन अत्याचार की बात कहती है। ऑस्ट्रेलिया में भी तो यह हिंदू छात्र अल्प संख्यक है।

वहीं पर अंतर्राष्ट्रीय महा मंत्री चंद्रशेखर भारती ने कहा यह मांग की की या तो भारत को ऑस्ट्रेलिया से सभी हिंदू संप्रदाय की और से एक माफीनामा माँगना चाहिए अथवा सभी हिंदू भारतियों को ऑस्ट्रेलिया से वापसबुला कर इस घटना का विरोध करना चाहिए। ताकि भविष्य में किसी दुसरे देश में भारतीय हिन्दुओं पर इस तरह का अत्याचार दुबारा न हो सके।
विश्व हिंदू वामा शक्ति ने श्री अमिताभ बच्चन जी की सराहना करते हुए कहा की आस्ट्रेलियन सम्मान को इनकार कर के उन्होंने यह सिद्ध किया की वह एक सच्चे भारतीय नागरिक हैं।
No comments:
Post a Comment