Counter
Saturday, September 19, 2009
दसहरा में दस महाविद्या की देवियों की तांत्रिक आराधना कैसे करें?
मैं दस महा विद्या पूजा का महात्म आप सभी को बताना चाहता हूँ।माँ काली दसो दिशाओं में दस महा विद्या के रूप में वास करती है। इसी लिए दुर्गा सप्तशती के प्रथम अध्याय में माँ काली के दस मुख, दस हाथो और दस पैरों का वर्णन है। दस महा विद्या की दस देवियाँ मनुष्य की सभी प्रकार की कामनाओं की पूर्ति करती हैं।
माँ काली काल को हरती हैं।
माँ तारा पापों से मनुष्यों को तारती हैं।
माँ भुवनेश्वरी हमें भुवन के सभी सुख प्राप्त करने का आर्शीवाद देती हैं।
माँ षोडशी हमारे यौवन को सदा बना रखती हैं।
माँ छिन्मस्तिका मनुष्य के मस्तिक्ष की चिंताओं को हरती है तथा मति प्रदान करती हैं।
माँ भैरवी सभी प्रकार के भ्रम दूर करती है तथा शक्ति प्रदान करती हैं।
माँ धूमावती हमारे जीवन की धुंध को दूर करती हैं।
माँ बगलामुखी सभी दुश्मनों का मर्दन करती हैं।
माँ मातंगी मातृत्व का सुख प्रदान करती हैं।
माँ कमला सभी प्रकार के सुख समृधि प्रदान करती हैं।
मैंने दस महाविद्या की दसों देवियों की नवरात्र में प्रतेक दिन कैसे आराधना करनी है उसका वर्णन किया है। दस महा विद्या की देवियों की इन दस दिनों में किस प्रकार साधना करनी है उसके लिए निम्न लेखो को पढे।
१ प्रथम दिन - माँ काली http://merivaanimerajeevan.blogspot.com/2009/03/blog-post_27.html
२ दूसरा दिन - माँ तारा http://merivaanimerajeevan.blogspot.com/2009/03/blog-post_3376.html
३ तीसरा दिन - माँ भुवनेश्वरी http://merivaanimerajeevan.blogspot.com/2009/03/blog-post_8850.html
४ चौथा दिन - माँ षोडशी http://merivaanimerajeevan.blogspot.com/2009/03/blog-post_28.html
५ पांचवा दिन - माँ छिन्मस्तिका http://merivaanimerajeevan.blogspot.com/2009/03/blog-post_29.html
६ छठा दिन - माँ भैरवी http://merivaanimerajeevan.blogspot.com/2009/03/blog-post_30.html
७ सातवाँ दिन - माँ धूमावती http://merivaanimerajeevan.blogspot.com/2009/03/blog-post_7290.html
८ आठवा दिन - माँ बगलामुखी http://merivaanimerajeevan.blogspot.com/2009/03/blog-post_5568.html
९ नौवा दिन - माँ मातंगी http://merivaanimerajeevan.blogspot.com/2009/03/blog-post_6393.html
१० दसवां दिन - माँ कमला http://merivaanimerajeevan.blogspot.com/2009/03/blog-post_7899.html
विश्व भर के श्रधालुओं के लिए सेवक संजयनाथ तांत्रिक काली मन्दिर में सामूहिक रूप से ६०१ कलश की स्थापना संपन्न
चाइना, जर्मनी, अमेरिका, इंग्लैंड, श्रीलंका, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, मौरिसिअस जैसे देशों से भी श्रधालुओं ने कलश स्थापना करवाए। ओर भारत देश के भी सभी कोनो से भक्तो ने कलश स्थापना करवाया। बिहार, बंगाल, महारास्त्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, तमिल नाडू, कर्नाटक आदि राज्यों से भक्तो ने दस महाविद्या साधना करने के लिए कलश स्थापित करवाए।
इन सभी ६०१ भक्तो के लिए मन्दिर और ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने मात्र २०१ रुपए में दसहरा के दसो दिनों की पूजा की पूरी व्यवस्था की है।
Saturday, September 12, 2009
पाकिस्तान में हिन्दुओं पर अत्याचार फ़िर भी भारत सरकार चुप क्यों?
पाकिस्तान में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार को देखते हुए मेरी केन्द्र सरकार से मांग है की जल्द से जल्द इस ओर सख्त कार्यवाही की जाए। पिछले कुछ दिनों में पकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं ओर सिखों की बहु बेटियों पर पाकिस्तान के मुस्लिम लोगों ने अति घ्रणित अत्याचार किए हैं जिसमें सामूहिक बलात्कार के बाद धर्म परिवर्तन करना सबसे ज्यादा प्रमुख है।
परन्तु भारत एवं पकिस्तान सरकार ने इस काण्ड को पूरी तरह से नज़रंदाज़ किया है। मीडिया में भी इस तरह की कोई ख़बर नही दिखाई जा रही है। वहीँ यदि आज हिंदुस्तान में किसी एक मुस्लिम को कुछ बोल भी दिया जाए तो भारत की पूरी सरकार उसको समर्थन देने में लग जायेगी।
यदि भारत सरकार ने इस पर ध्यान नही दिया तो भारत में गृह युद्घ होने से कोई नही रोक सकता। मेरी भारत सरकार से यह मांग है की पकिस्तान में रह रहे हिन्दुओं ओर सिखों की रक्षा के लिए शीघ्र कोई ठोस कदम उठाए एवं पाकिस्तान से भारतीय एम्बेसी को ओर भारत से पाकिस्तानी एम्बेसी को बंद करे।
यदि यह नही किया गया तो जल्द ही पूरे भारत में पुनः गोधरा काण्ड होने की संभावना है। विश्व हिंदू वामशक्ति ने अभी तो सिर्फ़ पुतले जलाये हैं अगर हिन्दुओं की रक्षा नही की गई तो पूरे देश में यह एक उग्र आन्दोलन शुरू कर देगी।
मेरी भारत देश के हिंदू नौजवानों से भी यह आग्रह है की पढ़लिख कर अपने धर्म से विमुख न हो। बल्कि अपने ज्ञान को अपने देश और धर्म की रक्षा के लिए इस्तेमाल करें।