Counter

Monday, August 15, 2011

गुरुनाथ अखाड़ा का अन्ना हज़ारेज़ी को समर्थन

15th Aug2011 - आज गुरुनाथ अखाड़ा की बैठक करते हुए जगतगुरू वमाचर्या ने अपने संबोधन में कहा की जब से देश आज़ाद हुआ है, तब से हम भारतीय लगातार भ्रष्ट अफ़सर एवम भ्रष्ट नेताओं के कारण हम परेशान हुए ही हैं, साथ ही साथ देश की भी छवि विश्व स्तर पर खराब हुई है| आम लोग इन भ्रष्ट लोगों के खिलाफ बोलने से इसलिए डरते हैं क्योंकि उन्हे डर रहता है की यदी वे मुँह खोलेंगे तो उनके बाद उनके परिवार को कौन देखेगा!!! यही कारण है की आम जनता कभी कुछ नही कर पाती है|
इसलिए साधु संतों और समाजसेवकों को ही इसके लिए आगे आना पड़ता है. इसका प्रमाण जब इंदिरा गाँधी के समय में उनका अत्याचार बढ़ा तो लोक नायक जय प्रकाश नारायण जी को सामने आना पड़ा था ऑर जब अँग्रेज़ों का अत्याचार बढ़ा तो गाँधीजी को आगे आना पड़ा| जब मुगलों का अत्याचार बढ़ा तब शिवाजी के साथ समर्थ राम दास जैसे सन्यासी को  आगे आना पड़ा| आज भी देश की वही स्थिति हो चुकी है, जब अन्ना के साथ राम देव बाबा भी समर्थन में आयेज आए हैं. और यह भ्रष्ट सरकार उनके सामाजिक कार्यों को पीछे छोड़ उन पर इल्ज़ाम लगाने में व्यस्त है. सरकार अपनी ग़लतियाँ भूल कर समाजसेवियों की इंक्वाइरी करने में व्यस्त है.
जगतगुरू ने सभी संतों को संबोधित करते हुए कहा की हम सब शिवाजी नही बन सकते हैं परंतु समर्थ राम दास जी के जैसे अन्ना जी का समर्थन देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए अवश्य कर सकते है| साथ ही साथ इस ब्लॉग के मध्यम से सभी साधु संतों से मेरा यह अपील है की वह जहा कहीं भी है वहीं से अन्ना हज़ारे जी को समर्थन दें तभी इस देश से भ्रष्टाचार ख़त्म हो पाएगा.

अन्ना हज़ारे जी से जगतगुरू वमाचर्या सेवक संजयनाथ की ओर से पूरा समर्थन है अथवा समय आने पर वह स्वयं अन्ना जी के साथ अनशन करने को भी तत्पर रहेंगे, 

No comments:

Post a Comment