Counter

Sunday, June 08, 2014

Sthapna Sewak Sanjaynath Dusmahavidhya Patna Mandir - 8th June 2014

जगतगुरू वामाचार्या सेवक संजयनाथ जी ने हज़ारो भक्तो के बीच गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर 12 घंटे का अखंड रुद्राभिषेक, हवन और प्रार्थना किया, की माँ गंगा का पानी स्वच्छ हो एवम भारत से गौ हत्या बंद हो|
इस अवसर पर बिहार विधानसभा पार्षद,संजय मयुख और कुछ प्रमुख लोग जैसे आर. के वर्मा, संत शरण, राम कुमार झा, रविंदर सिंग, बी एन दास, आलोक, रंजन,चंदेश्वर प्रसाद, बिहार गुरुनाथ अखाड़ा के मंडेलेश्वर, सभापति,रामसेवक बाबा एवम मूर्तिनाथ बाबा के साथ हज़ारो साधु और भक्त भी उपस्थित थे|
सभी भक्तो ने गौ माता की रक्षा करने का और माँ गंगा को निर्मल बनाने का स्वयं संकल्प लिया.
कल प्रातः से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा.