Counter

Saturday, December 22, 2012

वृद्धाश्रम की भूमि अधिग्रहण की, तो होगा आंदोलन

रक्सौल, अनुमंडल प्रतिनिधि : शहर के काली नगरी में शुक्रवार को गुरूनाथ अखाड़ा की कोर कमेटी की बैठक सेवक संजयनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्राम कनना, थाना 21, अंचल रक्सौल में स्थित वृद्धाश्रम की भूमि का एडीएम, अनुमंडल पदाधिकारी व अंचलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में श्री नाथ ने कहा कि इस जमीन को आयुक्त तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर द्वारा पत्रांक रा 336, 23/08 ज्ञापांक 2604/2 एफ दिनांक एक सितंबर 2011 द्वारा धार्मिक विवाद के कारण भू अर्जन से मुक्त करने का आदेश पारित है। इसके बावजूद अधिकारियों ने आदेश को दरकिनार करते हुए बीते 20 दिसंबर को उक्त भूमि का निरीक्षण किया। बैठक में एक स्वर से निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन वृद्धाश्रम की भूमि को पावरग्रिड का निर्माण के लिए अधिग्रहण करता है, तो इसे साधु-संत बर्दाश्त नही करेंगे। साथ ही कहा गया कि पावरग्रिड के दक्षिणी भाग में एक बड़ा हिस्सा पड़ा है, उसे सरकार क्यों नहीं अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। वहीं अखाड़ा के सभापति सेवक मुक्तिनाथ बाबा ने कहा कि उक्त जमीन पर अगर प्रशासन द्वारा कोई भी कार्य कराया गया, तो साधु-संतों द्वारा प्रशासन के विरूद्ध आंदोलन होगा। बैठक में सेवक लोकेशनाथ, जगतनाथ, बुद्धराम नाथ, रवीन्द्र बाबा, सोमनाथ बाबा, मनीष पाठक, योगेन्द्र जी, विनोद यादव, चंद्रशेखर भारती आदि मौजूद थे।