Counter

Friday, July 20, 2012

२२ जुलाइ २०१२ को विश्व हिंदू वामाशक्ति संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय /प्रान्तीय कार्यालय का उद्घाटन


जगतगुरू वामाचार्या सेवक संजयनाथ जी के कर कमलों से २२ जुलाइ २०१२ को विश्व हिंदू वामाशक्ति संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय /प्रान्तीय कार्यालय का उद्घाटन होने वाला है. यह पटना सेवक संजयनाथ दसमहाविद्धया मंदिर के परिसर में ११ बजे सुबह होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय महासचिव के सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे.

इस कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात पूरे बिहार में गौवंश रक्षा महायॅग होगा, जिसके समापन के समय सुअर की बलि दे कर सभी गौ वंशियों के सींग एवम पैरों में सुअर का खून लगाया जाएगा| इसके परिणाम स्वरूप राक्षस प्रवृति वाले लोगों के हाथों गौ माता का वध नही होगा|

आम हिंदुओं से यह अपील है की अपने अपने गौ माताओं के सींग एऊं पैरो पर सुअर के खून को लगाए ओर उनकी रक्षा करें.