जगतगुरु वामाचार्य सेवक संजय नाथ जी द्वारा भागलपुर में नौ दिनों का विष्णु महा यज्ञ उदघाटन संपन्न |
१९ अप्रैल २०११ को अपने भक्तो के आग्रह पर जगतगुरु ने स्वयं भागलपुर जा कर विष्णु महा यज्ञ का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर के किया. समारोह में हज़ारों की संख्या में भक्तो और आस पास के गावों से लोगों ने हिस्सा लिया.